नीट-यूजी की स्टेट काउंसलिंग आज से

न्यूज़ सुनें
सरकारी व प्राइवेट मेडिकल कालेजों की सीटों के लिए होगी काउंसलिंग
देहरादून। नीट-यूजी की स्टेट काउंसलिंग प्रक्रिया आज शनिवार से शुरू होगी। हेमवती नंदन चिकित्सा शिक्षा विवि ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। ऑनलाइन पंजीकरण आगामी 27 अक्टूबर तक होंगे। इसके बाद पहले चरण की सीटों का आवंटन होगा।
प्रदेश में चार सरकारी व तीन निजी मेडिकल कालेज हैं। इसके अलावा दो निजी डेंटल कालेज हैं। सरकारी मेडिकल कालेजों में 85 प्रतिशत सीट स्टेट काउंसलिंग के माध्यम से भरी जाती हैं। जबकि निजी मेडिकल/डेंटल कालेजों में सभी सीटें स्टेट काउंसलिंग से भरी जाती हैं। इनमें 50 प्रतिशत स्टेट कोटा व 50 प्रतिशत आल इंडिया मैनेजमेंट कोटा होता है। स्टेट काउंसलिंग एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विवि संचालित करता है।
याद हो कि नीट यूजी का परिणाम काफी समय पहले जारी हो गया था, लेकिन फीस तय नहीं होने व महिला आरक्षण का मुद्दा फंसने की वजह से काउंसलिंग में देरी हुई है। अब जाकर काउंसलिंग शुरू होने जा रही है। विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर विजय जुयाल ने बताया कि 22 अक्टूबर से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर दिए जाएंगे।
अभ्यर्थी 27 अक्टूबर शाम पांच बजे तक पंजीकरण करा पाएंगे। इसी दौरान उन्हें विकल्प भरने का भी मौका मिलेगा। यह प्रक्रिया 27 अक्टूबर दोपहर दो बजे तक चलेगी। पहले चरण की सीट आवंटन 30 अक्टूबर को होगा। अभ्यर्थी चार नवंबर तक आवंटित सीट पर दाखिला ले पाएंगे। विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी विवि की वेबसाइट देख सकते हैं। शुल्क, आरक्षण, सीट मैट्रिक्स व अन्य जानकारियां वेबसाइट पर डाल दी गई है।
कालेजों में सीटों की स्थितिसरकारी मेडिकल कालेज
हल्द्वानी मेडिकल कालेज-106
दून मेडिकल कालेज-128
श्रीनगर मेडिकल कालेज-127
अल्मोड़ा मेडिकल कालेज-85

प्राइवेट मेडिकल कालेज
हिमालयन इंस्टीटय़ूट ऑफ मेडिकल साइंसेज जौलीग्रांट-150
श्री गुरु राम राय इंस्टीटय़ूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज-150
गौतम बुद्ध चिकित्सा महाविद्यालय-150

प्राइवेट डेंटल कालेज
सीमा डेंटल कालेज-100
उत्तरांचल डेंटल कालेज-100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *