धमकी देने पर पीड़िता के पति ने किया सुसाइड
कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर छह लाख की रकम हड़पने वाले पांच लोगों के विरुद्ध पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया। रकम मांगने पर झूठे केस में फंसाने दी थी धमकी। पीड़िता के पति ने तनाव में आकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में ठहराया दोषी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर पीड़िता की तहरीर पर नौकरी लगवाने के नाम पर छह लाख रुपए की रकम लेने वाले पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
तहरीर में सारिका कर्णवाल पत्नि राजेन्द्र कर्णवाल निवासी खन्नानगर ज्वालापुर ने जानकारी दी कि निशान्त गुप्ता पुत्र उमाशंकर गुप्ता निवासी आदर्श नगर कालोनी निकट जगत पेट्रोल पम्प ज्वालापुर, नीलम अरोड़ा पत्नि जीवन अरोड़ा, गौरव अरोड़ा पुत्र जीवन अरोड़ा निवासीगण खन्नानगर ज्वालापुर, आकाश चौधरी निवासी देहरादून व नवनीत मित्तल (लक्ष्मी ज्वैलर्स) दुकान कटहरा बाजार ज्वालापुर ज्वालापुर ने बेटे निहार को सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर पति राजेन्द्र कर्णवाल से छह लाख रुपए लिए थे।
नौकरी न लगाने पर दी गई रकम वापस मांगी तो झूठे केस में फंसाने की धमकी दी गई। इसी बात पर पति मानसिक तनाव में आ गए। दुकान में आकर धमकी दी गई। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी। धमकी देने के बाद पति ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पोस्टमार्टम भी कराया।पति का हस्तलेख का सुसाइड नोट भी मिला था। जिसमें अपनी मौत का जिम्मेदार धमकी देने वालों को बताया गया था।
प्रभावशाली लोग होने पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया गया। कोर्ट ने सुनवाई कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पांच लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया। मामले की जांच करने के बाद दोषियों की गिरफ्तारी की जाएगी।