पौड़ी। पाबौ विकासखण्ड के चिपलघाट गांव के निकट नवजात बच्ची का शव मिला है। माना जा रहा है कि किसी ने लोकलाज के भय से बच्ची को यहां सड़क पर छोड़ दिया है, जिसकी ठंड के कारण मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका डीएनए सैंपल ले लिया है।
शुक्रवार को सुबह सवा आठ बजे ग्रामीणों ने बुआखाल-रामनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चिपलघाट के समीप राजमार्ग किनारे नवजात बच्ची को फेंका हुआ देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पाबौ चौकी पुलिस टीम ने पाया कि नवजात की मृत्यु हो चुकी थी। पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पौड़ी भेजा। जहां शिनाख्त के लिए नवजात के शव को मोरचरी में रखा गया है।कोतवाल पौड़ी गो¨वद कुमार ने बताया कि बुआखाल-रामनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चिपलघाट के समीप बूंगा मोड पर अज्ञात द्वारा राजमार्ग किनारे एक नवजात को मृत अवस्था में फेंका गया है। कहा नवजात का डीएनए सेंपल ले लिया गया है। 72 घंटे के लिए नवजात के शव को शिनाख्त के लिए जिला अस्पताल पौड़ी की मोरचरी में रखा गया है। कोतवाल गो¨वद कुमार ने बताया कि पाबौ चौकी प्रभारी दीपक पंवार को मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं। कहा जांच अधिकारी को संवेदनशील मामले की गंभीरता से प्रत्येक पहलु की जांच किए जाने को कहा गया है।
शुक्रवार को सुबह सवा आठ बजे ग्रामीणों ने बुआखाल-रामनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चिपलघाट के समीप राजमार्ग किनारे नवजात बच्ची को फेंका हुआ देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पाबौ चौकी पुलिस टीम ने पाया कि नवजात की मृत्यु हो चुकी थी। पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पौड़ी भेजा। जहां शिनाख्त के लिए नवजात के शव को मोरचरी में रखा गया है।कोतवाल पौड़ी गो¨वद कुमार ने बताया कि बुआखाल-रामनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चिपलघाट के समीप बूंगा मोड पर अज्ञात द्वारा राजमार्ग किनारे एक नवजात को मृत अवस्था में फेंका गया है। कहा नवजात का डीएनए सेंपल ले लिया गया है। 72 घंटे के लिए नवजात के शव को शिनाख्त के लिए जिला अस्पताल पौड़ी की मोरचरी में रखा गया है। कोतवाल गो¨वद कुमार ने बताया कि पाबौ चौकी प्रभारी दीपक पंवार को मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं। कहा जांच अधिकारी को संवेदनशील मामले की गंभीरता से प्रत्येक पहलु की जांच किए जाने को कहा गया है।