हल्द्वानी। शादीशुदा नर्स आत्महत्या मामले में एक युवक गिरफ्तार हो गया है। आरोपी नर्स का ही रिश्तेदार बताया जा रहा है। जो नर्स को ब्लैकमेलिंग और उसके साथ शादी करने का दबाव बना रहा था, जिससे तंग आकर नर्स ने आत्महत्या की थी।
जानकारी के मुताबिक, बीती 27 अप्रैल को मुरादाबाद निवासी नर्स ने हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित निजी अस्पताल के आवासीय परिसर में आत्महत्या कर ली थी। नर्स की मौत मामले पर उसके पिता ने हत्या करने का आरोप लगाया था। जबकि, पहले मामला आत्महत्या का ही माना जा रहा था।
नर्स के पिता का कहना था कि उनकी बेटी यह कदम नहीं उठा सकती है, उसकी 3 साल पहले ही शादी हुई थी। वो अपनी डॉक्टर ननद के साथ हल्द्वानी में रहकर काम करती थी और उसके दो बच्चे भी उसके साथ रहते थे। पिता का आरोप था कि उनकी बेटी को कोई फोन पर प्रताड़ित करता था।
हल्द्वानी सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि नर्स के पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल की गई तो मामला संदिग्ध प्रतीत हुआ। मामले की खुलासा के लिए एक पुलिस टीम गठित की गई।
पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले और मोबाइल फॉरेंसिक टीम की ओर से भी जांच कराई। जांच पड़ताल में पाया गया कि नर्स का एक दूर का रिश्तेदार मोहम्मद हारुन है, जो उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा का रहने वाला है।
जो पिछले 10-12 सालों से नर्स संपर्क में है। जबकि, मृतका की 3 साल पहले ही शादी हो चुकी थी। जांच पड़ताल में सामने आया कि हारून लगातार नर्स को ब्लैकमेल कर रहा था और उससे कई बार पैसे भी लिए. इतना ही नहीं आरोपी नर्स से शादी का दबाव भी बना रहा था।
आरोपी ने नर्स के साथ कई बार झगड़ा और मारपीट की थी। नर्स से ऑनलाइन पैसे भी लिए जिससे मानसिक रूप से परेशान होकर उसने मौत को गले लगा लिया। पुलिस ने पूरे मामले में आरोपी मोहम्मद हारुन को गिरफ्तार कर उसे सलाखों के पीछे भेज दिया है।