पंचायत चुनावः पहले चरण के लिए वोटिंग जारी,खटीमा में सीएम धामी  ने डाला वोट

 देहरादून। उत्तराखंड पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान की प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है. करीब 8000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

उत्तराखंड के हरिद्वार को छोड़कर बाकी जिलों में पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लोगों की भीड़ जुटने लगी है। वहीं मतदान के बीच सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था भी की गई है। मतदान को लेकर अब पॉलिग बूथो पर अब धीरे धीरे मतदाओ की भीड़ शुरू हो गयी है।

खटीमा पंचायत में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने वोट डाला है। पंचायत चुनाव के लिए सीएम धामी ने मतदान किया है। सीएम धामी अपनी मां के साथ गांव नगला तराई मतदान केंद्र पर पहुंचे और मतदान किया। साथ ही सीएम  ने सभी ग्रामीणों से वोट डालने की अपील की।

उत्तराखंड चुनाव के पहले फेज में कुल 17 हजार 829 उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं फर्स्ट फेज के मतदान के लिए राज्य के 49 ब्लॉकों के 4679 मतदान केंद्रों के 5823 मतदान स्थलों पर वोटिंग होनी है। जिसमें से 1521 संवेदनशील केंद्र हैं और 533 अति संवेदनशीलन केंद्र हैं। इसके लिए करीब 8000 पुलिस जवान, 3420 होमगार्ड के जवान, 2376 पीआरडी, 1512 वन कर्मी के साथ 22 कंपनी पीएएसी को तैनात किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *