पांचवा दीक्षांत समारोह,स्वास्थ्य मंत्री ने एम्स में बांटी डिग्रियां

434 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की गई
मुख्यमंत्री धामी ने केंद्र के सहयोग को सराहा
ऋषिकेश। ऋषिकेश एम्स में आयोजित दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में डॉक्टरों से अपने कर्तव्यों का निष्ठा व ईमानदारी से निभाने के साथ बीमारों के प्रति संवेदन निष्ठ रहने का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि उनका पैसा सिर्फ आजीविका कमाने के उद्देश्यों तक ही सीमित नहीं है मानवीय संवेदनाओं से भी जुड़ा हुआ है।

ऋषिकेश एम्स द्वारा मंगलवार को अपना पांचवा दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। जिसमें केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। उन्होंने इस कार्यक्रम के दौरान एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने वाले 434 डॉक्टर को डिग्रियां वितरित की।

 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उनके साथ कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। मुख्यमंत्री धामी ने राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार किए जा रहे विकास कार्यों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा गया कि उत्तराखंड ही नहीं पूरे देश में बीते एक दशक में स्वास्थ्य सेवाओं में भारी सुधार हुआ है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लोगों को अब तक किसी भी गंभीर बीमारी के इलाज के लिए दिल्ली मुंबई व चंडीगढ़ की दौड़ लगानी पड़ती थी लेकिन अब सभी गंभीर बीमारियों का इलाज राज्य के मेडिकल कॉलेजों और एम्स में किया जा रहा है।

 

उन्होंने केंद्र सरकार का आभार जताते हुए कहा कि हमें जो हेली एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई गई है उसका राज्य के लोगों को फायदा मिल रहा है। केंद्र सरकार द्वारा करोड़ों लोगों को अब तक आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिल पा रहा है। और अब गरीब आदमी को भी 5 लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही है। आज केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के जॉली ग्रांट हवाई अड्डे पर पहुंचने पर मुख्यमंत्री धामी ने उनका स्वागत किया इस अवसर पर कई मंत्री व विधायक भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *