दिवाली मनाने रुद्रपुर से आया था घर, पांच माह पूर्व हुई थी शादी
पिथौरागढ़। सिर्फ पांच माह पूर्व विवाह के बंधन में बंधे एक युवक का शव जंगल में पेड़ से लटका मिला। पत्नी को मायके छोड़ने के बाद युवक डय़ूटी पर जाने की बात कहकर गया, जिसके बाद उसका पता नहीं चला। युवक रुद्रपुर में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था।
बेरीनाग विकासखंड के ग्राम कफलटा सेलावन निवासी 32 वर्षीय हरीश टम्टा दिवाली पर घर आया था। जानकारी के अनुसार दीपावली मनाने के बाद 25 अक्टूबर को हरीश, संविदा नर्स के तौर पर कार्यरत अपनी पत्नी को उसके मायके भंडारी गांव छोड़ने गया।
उसके बाद डय़ूटी ज्वाइन करने की बात कहकर चला गया, लेकिन कुछ देर बाद हरीश का फोन बंद हो गया। परिजनों ने उसकी खोजबीन की और 26 अक्टूबर को पत्नी ने बेरीनाग थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस और ग्रामीण लगातार हरीश के बारे में पता करने का प्रयास करते रहे।
इधर बीते सोमवार की देर शाम पुलिस को बेड़ीनाग-थल मार्ग पर बरसायत के जंगल में पेड़ से एक शव लटका होने की सूचना मिली। बेरीनाग कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक हरीश कोंरगा और हाईवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची। शव की पहचान हरीश टम्टा के रूप में की गई।
हरीश के परिजनों को सूचना दी गई और पंचनामा भरकर मंगलवार को सीएचसी बेरीनाग में शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंपा गया। एसएसआई हरीश कोंरगा ने बताया कि युवक की जेब से एक मोबाइल बरामद हुआ है। घटना के कारणों का अभी पता नहीं चला है। परिजनों ने फिलहाल कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है।
