देहरादून। रविवार को पछवादून के सहसपुर थाना क्षेत्र के बड़ा रामपुर के पास ं एक कार पेड़ से जा टकराई। हादसे में कार सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसपुर पहुंचाया गया।
जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि, दो युवकों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मृतक छात्र के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार सहसपुर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि सहसपुर के रामपुर में बड़ी मस्जिद के पास एक कार पेड़ से टकरा गई है।
कार में तीन युवक सवार थे, जो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। जहां एक कार सड़क किनारे पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त मिली। कार में तीन युवक घायल अवस्था में मिले।
सहसपुर पुलिस ने तीनों घायलों को एंबुलेंस की जरिए उपचार के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसपुर भेजा। जहां पर डॉक्टरों ने सत्यम उर्फ हर्षराज नाम के युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि, घायल विनीत और सौरभ को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया। इस मामले को लेकर सहसपुर पुलिस जांच में जुट गई है।
