पेंशन योजना से वंचित 336 लाभार्थियों के आवेदन स्वीकृत

पेंशन संतृप्तिकरण अभियान के तहत लगाए गए विशेष शिविर
रुद्रप्रयाग। जनपद में पेंशन योजना से वंचित लाभार्थियों को ’पेंशन संतृप्तिकरण अभियान’ कार्यक्रम के तहत लाभ पहुंचाया गया। डीएम सौरभ गहरवार के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग एवं राजस्व विभाग के तत्वावधान में जनपद के सभी विकासखंडों में रोस्टरवार विशेष शिविर आयोजित किए गए। शिविर में उप जिलाधिकारी और तहसीलदार की ओर से लाभार्थियों के आय प्रमाण पत्र एवं स्थाई निवास प्रमाण पत्र निर्गत किए गए।

जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनीता अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद के अंतर्गत वंचित पेंशन धारकों को लेकर विकास खंडवार विशेष ’पेंशन संतृप्तिकरण अभियान’ कार्यक्रम आयोजित किए गए। उन्होंने बताया कि 28 नवंबर 2024 से अब तक तीनों विकासखंडों के अंतर्गत कुल 79 विशेष शिविर आयोजित किए गए।

शिविरों में कुल 560 लोगों ने पेंशन को लेकर आवेदन किया, जिनमें 336 आवेदन पत्र सही पाए जाने पर उन्हें ऑनलाइन करते हुए आवेदनों को स्वी.त किया गया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पात्र लाभार्थियों के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर निरंतर शिविर आयोजित किए जा रहे हैं तथा शिविरों के माध्यम से किसी भी पेंशन के लिए वंचित लाभार्थियों द्वारा आवेदन करवाते हुए उनके आवेदनों की जांच के बाद पात्र पाए जाने पर त्वरित आवेदनों को स्वीकृत किया जा रहा है, जिससे उन्हें राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप उनकी पेंशन लगाई जा सके तथा उन्हें पेंशन उपलब्ध कराई जा सके।

जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों एवं उनके उत्तराधिकारियों को पेंशन उपलब्ध कराए जाने के लिए 315 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं तथा सभी 315 आवेदन पत्रों को स्वी.त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *