31 जुलाई को आएगा चुनाव परिणाम
देहरादून। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए सोमवार को दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। 10 जिलों के 40 विकासखण्डो में आज होने वाले चुनाव में 475 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। जिनके भाग्य का फैसला आज उनके गांववासियों द्वारा किया जाएगा।
आज सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ लेकिन पहले दोकृतीन घंटे मतदान को लेकर लोगों में भारी उदासीनता देखी गई। 10 बजे तक औसतन 8कृ9 फीसदी लोगों द्वारा ही अपने मत का इस्तेमाल किया गया, लेकिन 10 बजे के बाद मतदान केंद्रो पर मतदान के लिए लोगों में उत्साह देखा गया खास तौर पर महिलाओं और युवाओं में जो पहली बार वोट डालने आए हैं खासी उत्सुकता देखी गई।
प्राप्त सूचनाओं के आधार पर 10 से 12 बजे के मतदान में भारी उछाल देखा गया। 12 बजे दोपहर तक मतदान प्रतिशत 29-प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 बजे तक देहरादून में 33 फीसदी व उधम सिंह नगर में सर्वाधिक 40 फीसदी, चंपावत में 37 तथा पिथौरागढ़ में 29 फीसदी व उत्तर काशी में 23 फीसदी, नैनीताल में 37, टिहरी में 22 फीसदी व अल्मोड़ा में 25 फीसदी तक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे जबकि चमोली में 28 फीसदी मतदान हुआ था।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोगों से आज फिर पहले मतदान फिर जलपान की बात कहते हुए वोट डालने की अपील की है। उनका कहना है कि आपका हर एक वोट प्रदेश के विकास को नईं दिशा देगा, इसलिए वोट जरूर डालें। उधर सांसद अनिल बलूनी ने आज अपने पैतृक गांव के प्राथमिक विघालय में अपना वोट डाला।
उन्होंने कहा कि पहाड़ के लोगों को त्यौहार व चुनाव के मौके पर अपने गांव जरूर आना चाहिए उधर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भटृ ने चमोली जनपद में अपने गांव में अपना वोट डाला। आज मतदान का अंतिम चरण है मतगणना 31 जुलाई को होनी है।30 फीसदी के आसपास पहुंच गया तथा समाचार लिखे जाने यानि 3 बजे के आसपास यह आंकड़ा 50 फीसदी के करीब जा पहुंचा।