देहरादून में सबसे अधिक लोग मिल रहे कोरोना संक्रमित
देहरादून । कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है। प्रदेश में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 147 नए मामले मिले हैं। वहीं कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत भी हुई है। हरिद्वार जनपद निवासी मरीज की मौत एम्स ऋषिकेश में हुई है।
देहरादून में आज सबसे अधिक 60 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके अलावा नैनीताल में 29, ऊधमसिंहनगर में 24, पौड़ी में नौ, टिहरी में आठ, हरिद्वार में छह, चमोली व पिथौरागढ़ में दो-दो और उत्तरकाशी में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है। कोरोना के 126 पुराने मरीज आज स्वस्थ्य भी हुई।
इस साल अभी तक राज्य में कोरोना के 1556 मामले मिल चुके हैं और दस लोगों की मौत भी कोरोना से हो चुकी है। वर्तमान में यहां पर कोरोना के 369 एक्टिव केस हैं। दिनोंदिन कोरोना के मामले बढ़ने से चिंता बढ़ रही है। यद्यपि स्वास्थ्य महकमा कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पहले से ही अलर्ट है। कोरोना से बचाव के लिए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है। चारधाम यात्रा के मद्देनजर भी विशेष एहतियात बरती जा रही है।