प्रापर्टी डीलर की हत्या से सनसनी, दो गिरफ्तार

लक्सर। खानपुर थाना क्षेत्र में एक प्रापर्टी डीलर की हत्या से सनसनी फैल गई। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।  पूछताछ करने के बाद पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चंदपुरी खादर गांव के पास से ही खेतों में दबे हुए प्रापर्टी डीलर के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बीती 9 दिसंबर को कुड़कावाला थाना डोईवाला देहरादून निवासी रमेश चन्द पुत्र स्व. निकसाराम द्वारा शिकायती पत्र देकर बताया गया था कि 8 दिसंबर को उसका बेटा रामशंकर उम्र लगभग 48 वर्ष जो कि दिन में ग्राम कुड़कावाला डोईवाला देहरादून से अपनी प्रोपर्टी डीलिंग के आफिस पर खानपुर आया था। बताया गया कि समय करीब छ बजे सायं को उसके फोन पर फोन किया गया, तो उसका फोन लगातार बन्द आ रहा था। मामले की गम्भीरता को देखते हुए थाना खानपुर पर गुमशुदगी का मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

बाद में एसएसपी द्वारा गठित टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत सभी आने जाने वाले रास्तों के सीसीटीवी का अवलोकन व संदिग्धों से पूछताछ  की गई। सीसीटीवी व काल डिटेल विश्लेषण के आधार चन्द्रपुरी गांव में संदिग्धों से पूछताछ की गई। जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि गुमशुदा रामशंकर उनके गांव में आता रहता था। उसकी उनके गांव के आसपास जमीन भी है। उन्होंने बताया कि उन्हें पता था कि रामशंकर अच्छे रुपये पैसे वाला आदमी है। पूछताछ के दौरान आरोपितों ने बताया कि 8 दिसंबर को वे दोनों अपने एक अन्य दोस्त के साथ खेतों की तरफ गये थे, तो वहां पर उन्हे रामशंकर मिल गया।

पूछताछ के दौरान आरोपितों द्वारा बताया गया कि उन्होने रामशंकर को जमीन देखने के बहाने अपने पास बुलाया और अन्दर खेत में ले जाकर पकड लिया और उसका मुहं दबाकर हाथ पैर बांध लिये, फिर उसके बाद उन्होंने उसकी तलाशी ली तो उसके पास केवल 400 रुपये मिले। इस बात पर उन्हें रामशंकर पर गुस्सा आ गया। तब उन्होंने रामशंकर का मोबाईल फोन ले लिया और उसको डराकर उससे उसके फोन का पार्सवड और फोन पे का पिन मांगा। फिर वे लोग डर से कि कहीं रामशंकर उन्हें जेल ना भिजवा दें क्योकि वह चिल्ला रहा था। इसलिए उन्होंने रामशंकर के मुंह पर टेप लगा दिया और उसका मुंह बन्द कर दिया, थोडी देर बार रामशंकर की मौत हो गई थी। पकड़े गए आरोपितों ने बताया कि फिर वह डर गये और रामशंकर की डेड बाडी को एक कट्टे में डालकर रेत में खडडा खोदकर उसे दबा दिया और घर वापस आ गए थे।

एसपी देहात शेखर चंद सुयाल ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों ने अपना नाम पता रबिन पुत्र कमल सिंह व अक्षय पुत्र प्रेम सिंह निवासी ग्राम चांदपुरी खादर बताया है। जबकि उनका एक साथी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है। उन्होंने बताया कि आरोपितों की निशानदेही पर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फरार आरोपित की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *