देहरादून में सबसे अधिक 44 लोगों की कोविड जांच रिपोर्ट आई पॉजीटिव
देहरादून। कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना संक्रमण के 51 नए मामले मिले। इनमें सबसे अधिक 44 लोग देहरादून में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा हरिद्वार व अल्मोड़ा में दो-दो और पौड़ी में एक व्यक्ति की कोविड जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। वहीं कोरोना के 52 मरीज ठीक भी हुए। राज्य में अब कोरोना के 98 एक्टिव केस हैं।
इस साल अब तक कोरोना के 427 मामले मिल चुके हैं। हालांकि 95 फीसद से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं। पांच संक्रमित मरीजों की मौत भी इस साल अब तक हो चुकी है। बहरहाल, जिस तरह देश के अन्य राज्यों की तरह प्रदेश में भी कोरोना वायरस ने दोबारा पैर पसारे हैं वह चिंता का विषय है। पर विशेषज्ञों का कहना है कि इससे घबराने वाली बात नहीं है। संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी बरती जानी चाहिए। वर्तमान में जिन लोगों की कोविड जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आ रही है उनमें से अधिकांश को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ रही। सीजनल फ्लू की तरह कोरोना से संक्रमित मरीज भी कुछ दिन बाद स्वस्थ्य हो रहे हैं।