रोजाना कोरोना के बढ़ते मामले बढ़ा रहे चिंता
दून अस्पताल में हुई कोरोना संक्रमित मरीज की मौत
देहरादून। कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। अन्य राज्यों की तरह प्रदेश में भी दिनोंदिन बढ़ते कोरोना के केस चिंता बढ़ा रहे हैं। बृहस्पतिवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 106 नए मामले मिले और एक संक्रमित मरीज की मौत हुई है। कोरोना संक्रमित मरीज की मौत दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय में हुई है। आज देहरादून में सबसे अधिक 54 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके अलावा नैनीताल में 23, हरिद्वार में छह, अल्मोड़ा व उत्तरकाशी में पांच-पांच, चमोली व पिथौरागढ़ में तीन-तीन, बागेर, चंपावत व पौड़ी में दो-दो और ऊधमसिंहनगर में एक व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव मिला है। टिहरी एक मात्र ऐसा जिला रहा जहां पर कोरोना संक्रमण का मामला नहीं मिला है।
इस साल राज्य में अभी तक कोरोना के 896 मामले मिल चुके हैं। हालांकि इनमें से अधिकांश मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। वर्तमान में कोरोना के 255 एक्टिव केस हैं। सात कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत इस साल अब तक हो चुकी है। कुल मिलाकर कोरोना के बढ़ते केस आने वाले दिनों में मुश्किलें बढ़ा सकते हैं। यद्यपि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य महकमा अलर्ट है। अस्पतालों में मरीजों के इलाज के लिए व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं। लेकिन अगले कुछ दिन बाद चारधाम यात्रा शुरू होनी है। रोजाना देश-विदेश के हजारों श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए पहुंचेंगे। ऐसे में कोरोना की चुनौतियां भी बढ़ सकती हैं।