प्रदेश में कोरोना के 201 नए मामले, 103 हुए ठीक

देहरादून। प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ने का क्रम जारी है। शुक्रवार को यहां पर कोरोना संक्रमण के 201 नए मामले मिले और 103 पुराने मरीज ठीक हुए। कोरोना से आज किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। वायरस का संक्रमण दर 10.78 फीसद रहा। प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या भी बढ़कर 894 हो गई है। देहरादून में सबसे अधिक 598, नैनीताल में 141 और हरिद्वार में 58 एक्टिव केस हैं। बागेर में कोरोना का कोई एक्टिव मामला नहीं है।

इस साल प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल 95548 संक्रमित मामले मिल चुके हैं। इनमें से 90972 (95.21 फीसद) लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण से इस साल अब तक 286 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज अलग-अलग लैबों से 1865 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें 201की रिपोर्ट पॉजीटिव व 1664 की निगेटिव आई। देहरादून में सबसे अधिक 117 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा नैनीताल में 37, ऊधमसिंहनगर में 17, हरिद्वार में 12, उत्तरकाशी में सात, अल्मोड़ा व चंपावत में चार-चार, पिथौरागढ़ में तीन, पौड़ी में दो, चमोली व टिहरी में एक-एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया। जबकि दो जिलों बागेर व रुद्रप्रयाग में आज कोरोना का नया केस नहीं मिला है। इधर, विभिन्न जिलों से 2310  सैंपल कोरोना जांच को लैब भेजे गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *