पीसीएस की मुख्य परीक्षा स्थगित

पीसीएस मुख्य परीक्षा अब अगले साल 28 जनवरी से 31 जनवरी के बीच होगी

देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) ने पीसीएस मुख्य परीक्षा स्थगित कर दी है। पीसीएस मुख्य परीक्षा अब अगले साल 28 जनवरी से 31 जनवरी के बीच होगी।
बता दें पहले के परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक  यह परीक्षा 12 से 15 नवंबर के बीच आयोजित की जानी थी। आयोग ने हाल ही में क्वालिफाई हुए उम्मीदवारों की वजह से परीक्षा की तिथि आगे बढ़ा दी है।
राज्य लोक सेवा आयोग की पीसीएस मुख्य परीक्षा पहले अगस्त में प्रस्तावित थी। इस बीच हाईकोर्ट के आदेश के बाद आयोग ने पीसीएस प्री परीक्षा का रिजल्ट रिवाइज किया था।

जिन नए उम्मीदवारों को मौका दिया गया था, उन्होंने परीक्षा की तैयारी के लिए समय की मांग की थी। जिसके बाद आयोग ने परीक्षा की तिथि 12 से 15 नवंबर तय कर दी थी। हाल ही में हाईकोर्ट के आदेश के बाद कुछ और उम्मीदवारों को पीसीएस प्री परीक्षा में क्वालिफाई घोषित किया गया है। अब यह उम्मीदवार भी परीक्षा की तैयारी के लिए समय की मांग कर रहे थे। लिहाजा आयोग ने परीक्षा स्थगित करते हुए अब नई तिथि जारी कर दी है। पीसीएस मुख्य परीक्षा अब अगले साल 28 जनवरी से 31 जनवरी के बीच होगी। बता दें कि शुक्रवार को ही पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा था कि
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस परीक्षा की मुख्य परीक्षा की तारीख 12-15 नवम्बर घोषित करना बिलकुल न्यायोचित नहीं है। मुख्य परीक्षा को तैयारी के लिए कम से कम तीन महीने का समय मिलना चाहिए। उससे भी महत्वपूर्ण राज्य की बेटियों का हक 30 प्रतिशत आरक्षण जो हाईकोर्ट के आदेश के बाद निरस्त हो गया है, उसे राज्य सरकार ने अध्यादेश लाकर बहाल करना चाहिए और उसके बाद  ही परीक्षा करवानी चाहिए।

हरीश रावत ने कहा कि होना तो यह चाहिए था कि इस दौरान विधानसभा का सत्र बुलाकर महिलाओं को 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण प्रदान करने का विधेयक पारित करवाकर उसे कानून का रूप दिया जाता, ताकि माननीय न्यायालय में राज्य का पक्ष मजबूत होता! मगर ऐसा न कुछ अध्यादेश आया, न कानून पास हुआ! बहनें अपने हक से वंचित रह गई हैं। यह बड़ा चिंता का विषय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *