पिथौरागढ़। जनपद में सातशिलिंग-थल स्टेट हाईवे पर एक कार खाई में गिर गई। इस हादसे में कार में सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, सातशिलिंग-थल सड़क पर रिण के पास बीते शुक्रवार रात 10 बजे के करीब एक अल्टो कार संख्या यूए 05-4405 अनियंत्रि होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे तो कार के पास चालक हुड़ेती, पिथौरागढ़ निवासी संजय पुत्र नरोत्तम घायलावस्था में मिला।
ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को रेस्क्यू कर 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया जहां इसे भर्ती कर इलाज शुरू किया। बदहवास चालक घटना के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं दे सका। जब कार में दो अन्य युवकों के सवार होने की जानकारी मिली तो शनिवार सुबह फिर से सर्च अभियान चलाया गया।
घंटों खोजबीन के बाद कार में सवार सातशिलिंग निवासी हीरा सिंह (34) पुत्र लक्ष्मण सिंह और पंडा निवासी संजय कुमार(35) पुत्र प्रेम राम का शव घटनास्थल के पास मिला। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने शवों को रेस्क्यू कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा।
दोनों की मौत से परिजनों में कोहराम है और इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। थल थानाध्यक्ष प्रकाश चंद्र पांडे ने कहा कि फिलहाल घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
