नई टिहरी। बीती देर शाम एक पिकअप वाहन के 10 मीटर नीचे खेतों में पलट जाने से दो लोगों की मौत हो गयी वही इस हादसे में सात लोग घायल हुए है। वाहन में बैठे सभी लोग भागवत कथा से वापस आ रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार भिलंगना ब्लॉक के पौनाड़ा गांव में श्रीमद्भागवत कथा सुनने के बाद श्रद्धालुओं को लेकर लौट रहा एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से 10 मीटर नीचे खेतों में जा गिरा। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए।
नायब तहसीलदार बालगंगा बिरम सिंह पंवार के अनुसार हादसे के वक्त वाहन में करीब 20 लोग सवार थे। जिनमें से 11 लोग पिकअप से छिटककर बाहर गिर गए और उन्हें मामूली चोटें आईं। घायलों में से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें बेस अस्पताल श्रीनगर रेफर किया गया है।
बताया जा रहा है कि श्रद्धालु श्रीमद्भागवत कथा सुनकर गांव लौट रहे थे, तभी रास्ते में यह हादसा हो गया। हादसे की वजह का अभी तक स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि पिकअप में क्षमता से अधिक लोग सवार थे और जिस रास्ते से वाहन गुजर रहा था वह काफी खराब और कच्चा था।