मौसम खराब होने की वजह से आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण नहीं कर पाए पीएम
केंद्रीय टीमें नुकसान का आकलन कर रही हैं, रिपोर्ट के बाद और सहायता : पीएम
देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने आपदा राहत के रूप में उत्तराखंड के लिए 1200 करोड़ रुपये की तात्कालिक वित्तीय मदद का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय टीमें नुकसान का आकलन कर रही हैं, रिपोर्ट के बाद और सहायता दी जाएगी।
बृहस्पतिवार को पीएम मोदी को उत्तराखंड के आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का हेलीकॉप्टर से हवाई दौरा करना था मगर मौसम खराब होने की वजह से उनका दौरा नहीं हो सका लेकिन उन्होंने देहरादून में बीजापुर गेस्ट हाउस में तमाम विभागों के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक लेकर आपदा की वास्तविकस्थिति का जायजा लिया। प्रधानमंत्री ने आस्त किया आपदा की इस घड़ी में राज्य के साथ पूरा देश खड़ा है।
पीएम ने मृतकों के परिजनों को दो लाख और घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक मदद की भी घोषणा की और बाढ़ व भूस्खलन में अनाथ हुए बच्चों को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन फंड से व्यापक सहायता का ऐलान किया। प्रधानमंत्री ने प्रभावित परिवारों से भेंट कर संवेदनाएं प्रकट कीं।
वह एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आपदा मित्र स्वयंसेवकों से मिले और उनके प्रयासों की सराहना की। पीएम ने प्रधामंत्री आवास योजना के तहत क्षतिग्रस्त घरों के पुनर्निर्माण के लिए विशेष परियोजना का ऐलान किया और सड़कों, स्कूलों और ढांचागत पुनर्निर्माण के लिए केंद्र का पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया।