पौड़ी। अंकिता भण्डारी के हत्याकांड के आरोपितों को पौड़ी जिला कारागार से पुलिस ने रिमांड पर अपने कब्जे में ले लिया है। गुरुवार को कोर्ट से आरोपितों की रिमांड स्वीकार होने के बाद शुक्रवार अपराह्न करीब चार बजे एसआईटी की टीम जिला कारागार पहुंची, जहां से तीनों आरोपितों को साथ लेकर चली गई।
अंकिता भण्डारी हत्याकांड के तीनों आरोपितों को पुलिस ने 23 सितम्बर को गिरफ्तार कर लिया था। जिन्हें उसी दिन न्यायालय में पेश किया गया। लेकिन न्यायालय लाते समय पुलिस को आक्रोशित भीड़ के साथ लोहे के चने चबाने पड़ गये थे। आक्रोशित भीड़ ने आरोपितों की जमकर पिटाई करने के साथ ही पुलिस की गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया था। भीड़ हत्यारोपियों को अपने हवाले करने की मांग पर अड़ी थी। ऐसे में पुलिस ने तब कोर्ट से आरोपियों की रिमांड नहीं मांगी थी। अब इस हत्याकांड की जांच एसआईटी के हवाले की जा चुकी है। ऐसे में एसआईटी की ओर से गुरुवार को न्यायालय से आरोपितों की तीन दिन की पुलिस रिमांड मांगी गई। जिसे न्यायालय ने स्वीकार कर दिया। जिसके बाद एसआईटी की टीम शुक्रवार को खाण्ड्यूसैंण स्थित जिला कारागार पहुंची। वहां से टीम हत्यारोपियों को अपने साथ लेकर रवाना हो गई। जेल अधीक्षक डीपी सिन्हा ने बताया कि शाम करीब चार बजे पुलकित आर्य समेत तीनों हत्यारोपियों को एसआईटी के हवाले कर दिया गया था।