पुलिस कप्तान ने 6 इंस्पेक्टरों व 57 दरोगाओं के दायित्व में किया फेरबदल

देहरादून। एसएसपी अजय सिंह ने छह इंस्पेक्टरों व 57 दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में फेरबदल करते हुए इंस्पेक्टर प्रदीप रावत को राजपुर थाने का नया प्रभारी नियुक्त किया। सभी को तत्काल प्रभाव से अपना कार्यभार सम्भालने के निर्देश दिये गये।

आज यहां एसएसपी ने छह इंस्पेक्टरों व 57 दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में फेरबदल करते हुए बसंत विहार थाना प्रभारी प्रदीप रावत को राजपुर थाना प्रभारी बनाया गया। इसके साथ ही कैण्ट कोतवाली कैलाश चन्द्र भटट को इंस्पेक्टर 1489 ऋषिकेश, ऋषिकेश कोतवाल प्रदीप सिंह राणा को डोईवाला, संतोष कुंवर को मसूरी से एसआईएस शाखा पुलिस कार्याल, देवेन्द्र सिंह को एसआईएस शाखा से कोतवाल मसूरी, कमल कुमार लुण्ठी को कोतवाली डोईवाला से कोतवाली कैण्ट भेजा गया।

इसके साथ ही उपनिरीक्षक अशोक राठौर को कोतवाली विकासनगर से थानाध्यक्ष बसंत विहार, विनय मित्तल को थानाध्यक्ष त्यूणी से चौकी प्रभारी लालतप्पड, अश्वनी बलूनी को कोतवाली ऋषिकेश से थानाध्यक्ष त्यूणी का कार्यभार सौपा गया है। इसके अतिरिक्त 51 अन्य दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में फेरबदल करते हुए सभी को तत्काल प्रभाव से अपना कार्यभार सम्भालने के आदेश दिये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *