पुलिस ने रिजाॅर्ट में छापा मारकर सैक्स रैकेट का किया भंडाफोड,15 युवतियां बरामद

रिजार्ट के मालिक मौके से फरार

देहरादून। पुलिस ने संजीवनी रिजॉर्ट में छापा मारकर वहां से 15 युवतियों को बरामद कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से आपत्तिजनक वस्तुएं व 573 ग्राम चरस बरामद कर ली गयी है। जबकि रिजॉर्ट मालिक मौके से फरार हो गये। पुलिस ने पीडिताओं को आजाद कर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आज यहां इसकी जानकारी देते हुए डीआईजीध्वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि गोपनीय सूत्रो के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुयी कि सहसपुर क्षेत्रांतर्गत संजीवनी रिजॉर्ट होरोवाला में आने वाले ग्राहको को अवैध रुप मादक पर्दार्थो का सेवन कराये जाने के साथकृसाथ बाहरी प्रदेशो से युवतियो को लाकर अनैतिक देह व्यापार कराया जा रहा है। उक्त सूचना की गम्भीरता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कमलेश उपाध्याय के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी डालनवालाध्ऑपरेशन के नेतृत्व में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स तथा थाना सहसपुर की संयुक्त टीम का गठन किया गया।

संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये गत रात्रि संजीवनी रिजॉर्ट होरोवाला में दबिश दी गई। दबिश के दौरान पुलिस टीम द्वारा रिजाँर्ट के एक कमरे से हेमंत पुत्र सज्जन सिंह निवासी आजादनगर हिसार हरियाणा को 573 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। रिजार्ट के अन्य कमरों की तलाशी लेने पर अलगकृअलग कमरो से कुल 15 युवतियां आपत्तिजनक वस्तुओं के साथ मिली। जिनसे पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि संजय नाम का व्यक्ति हमारे ग्रुप को यहाँ डांस करने के लिए लेकर आता है तथा यहाँ दबाव बनाकर हमसे गलत काम भी कराता है।

पुलिस द्वारा मौके से होटल के रिसेप्शनिस्ट दीपक पुत्र धरमपाल सिंह निवासी सोरना डोबरी थाना सहसपुर व युवतियों को परिवहन कर लाने वाले ड्राइवर राहुल पुत्र भुल्लन निवासी गांव लाडलू मंडी जिला मोहाली चंडीगढ़ को गिरफ्तार किया गया है। मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर होटल संचालक अमित गर्ग तथा उक्त युवतियों को अनैतिक देह व्यापार के लिए चण्डीगढ़ से लाने वाला व्यक्ति संजय तथा कुछ अन्य व्यक्ति फरार हो गये है जिनकी तलाश हेतु पुलिस द्वारा सम्भावित स्थानो में दबिशे दी जा रही है।

एसएसपी ने बताया कि रिजार्ट का विजिटर रजिस्टर चैक करने पर उसमें 7 अप्रैल के बाद से रिजार्ट में आने वाले किसी भी व्यक्ति की एंट्री नही की गयी थी। मौके से बरामद आपत्तिजनक सामग्री, नगदी, वाहन, विजिटर रजिस्टर आदि को पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया। रिजॉर्ट के सीसीटीवी फुटेज का डीवीआर पुलिस ने कब्जे में लिया है। आरोपियों के विरुद्ध अनैतिक देह व्यापार व एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *