रंजिश के चलते ग्रामीण की धारदार हथियार से हत्या

लक्सर। कोतवाली क्षेत्र के भिक्कमपुर गांव में बीती आधी रात एक सनसनीखेज वारदात में 45 वर्षीय ग्रामीण की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान राजेश के रूप में हुई है।

परिजनों ने गांव के ही युवक दीपक पर हत्या का आरोप लगाया है। घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी भी वायरल हो रहा है। जिसमे एक शख्स हाथ में हथियार लेकर राजेश के घर में जाता हुआ दिखाई दे रहा है और कुछ देर बाद बाहर निकलता हुआ भी दिखाई दे रहा है।

जानकारी के अनुसार मृतक राजेश और आरोपी दीपक के बीच पिछले कुछ दिनों से रंजिश चली आ रही थी। बताया जा रहा है कि देर रात आरोपी दीपक हाथ में धारदार हथियार लेकर राजेश के घर पहुंचा और सो रहे राजेश पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। गंभीर चोट लगने से राजेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आरोपी वारदात के बाद फरार हो गया।

घटना की खबर लगते ही गांव में दहशत फैल गई। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम फरार आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है। कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज गैरोला ने बताया कि आरोपी की तलाश में टीम गठित कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *