देहरादून। मंगलौर विस सीट में भाजपा ने स्थानीय कार्यकर्ताओं को ताक में रख कर हरियाणा से आयात नेता करतार सिंह भड़ाना को चुनावी मैदान में उतारा लेकिन, जनता ने भड़ाना को नकार दिया। वहीं बद्रीनाथ सीट पर भी भाजपा ने कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए राजेन्द्र भंडारी को टिकट थमाया, लेकिन जनता ने उन्हें भी नकार दिया और अपनी सीट को यथावत रखी। जबकि मंगलौर सीट पर कब्जा किया। इससे पूर्व यह सीट बसपा के पास थी। वहीं कांग्रेस काजी निजामुद्दीन की जीत से जश्न में डूबी हुई है,जबकि बीजेपी खेमा निराशा में डुबा हुआ है।
मंगलौर में दसवें अंतिम राउंड
के बाद कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन की जीत हुई है।
कांग्रेस को कुल 31710 वोट मिले जबकि बीजेपी के
करतार सिंह भड़ाना को कुल 31261 वोट मिले। वहीं
बीएसपी प्रत्याशी तीसरे नंबर पर रहे। उन्हें कुल -19552 वोट मिले।
कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के करतार सिंह भड़ाना को 449 वोट से शिकस्त दी।
इस जीत के बाद कांग्रेस खेमे में जश्न का माहौल है।
मंगलौर में मतदान के दिन हुई हिंसा और पुलिस के रुख के बाद आन्दोलित कांग्रेस को मतदाताओं की सहानुभूति मिली। और पैराशूट भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना को मतदाता ने नकार दिया।
मंगलौर में हिंसा के दौरान घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुददीन का फूट फूट कर रोना भी पुलिस व भाजपा के विरोध में माहौल बना गया।मतगणना मंगलोर कुल दस राउंड
1 बीजेपी 31261
2 कांग्रेस 31710
3 बसपा 19552