रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के उपलक्ष्य में जनपद में रजत जयंती सप्ताह भव्य रूप से मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज उत्तराखंड राज्य स्थापना रजत जयंती सप्ताह पर अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान में राज्य आंदोलनकारियों का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर उत्तराखंड राज्य निर्माण के लिए संघर्ष करने वाले आंदोलनकारियों को जिलाधिकारी प्रतीक जैन सहित समस्त जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन सभी वीर आंदोलनकारियों को समर्पित होगा, जिन्होंने उत्तराखंड राज्य की स्थापना को लेकर अपने संघर्ष, त्याग एवं बलिदान से महत्वपूर्ण योगदान दिया।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले राज्य आंदोलनकारियों को उनके आवास से लाने और वापस पहुँचाने हेतु परिवहन की विशेष व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई है। प्रत्येक सम्मानित अतिथि को उनके घर से कार्यक्रम स्थल तक तथा वापसी तक की संपूर्ण व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा सुनिश्चित की गई है, ताकि कोई भी अतिथि इस गौरवपूर्ण अवसर से वंचित न रहे।
कार्यक्रम की सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान को आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है। समारोह के दौरान स्थानीय कलाकारों द्वारा उत्तराखंड की लोकसंस्कृति, लोकनृत्य एवं लोकगीतों पर आधारित विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दी जाएँगी, जो राज्य की संस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित करेंगी।
रजत जयंती सप्ताह के तहत जनपद में आयोजित हो रहे सभी कार्यक्रमों का उद्देश्य राज्य निर्माण के गौरवशाली इतिहास को याद करना तथा प्रदेश के विकास में जनसहभागिता, एकता एवं समर्पण की भावना को पुनः प्रबल करना है।
