रेलवे ट्रैक पर महिला का  शव मिलने से हडकंप,जांच में जुटी पुलिस

हल्द्वानी। लालकुआं-हल्द्वानी रेलवे ट्रैक पर महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची बनभूलपुरा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस बात की आशंका जताई जा रही है कि यह महिला रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आई होगी। जिसके चलते उसकी जान चली गई। पुलिस महिला की शिनाख्त के प्रयास कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक, गौला बाईपास रोड स्थित स्लॉटर हाउस के पास रेलवे ट्रैक पर  सुबह एक अज्ञात महिला ट्रेन की चपेट में आ गई। जिससे मौके पर ही महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बनभूलपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना कर स्थानीय लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।

महिला की उम्र करीब 45 से 50 वर्ष के बीच बताई जा रही है, लेकिन फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो सकी है।  प्रथम दृष्टया पुलिस का मानना है कि महिला ट्रेन से सफर के दौरान झटका लगने से गिर गई होगी, जिससे हादसा हुआ होगा। हालांकि, अन्य कारणों की भी बारीकी से जांच की जा रही है।

पुलिस ने आशंका जताई है कि महिला दिल्ली से काठगोदाम की ओर आ रही रानीखेत एक्सप्रेस की चपेट में आई होगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच जारी है और पुलिस महिला की शिनाख्त के प्रयासों में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *