उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बढ़ाया सहयोग का हाथ, 6 ट्रकों में खाद्यान्न, राशन किट, तिरपाल, टेंट व आवश्यक सामग्री पहुंचाई
रुद्रप्रयाग। जनपद में हुई अतिवृष्टि के कारण तहसील बसुकेदार के बांगर क्षेत्र की ग्राम पंचायतें डुंगर, बड़ेथ, जौला, तालजामण, उछोला, बक्सीर, मथ्या, घंघासु, भुनाल, खोड़, स्यूर, किमाना, दानकोट, पाटियों, डांगी, कुड़ी अदुली, भटवाड़ी, बकोला आदि गंभीर रूप से आपदा प्रभावित हुई थी। इस विकट परिस्थिति में जिला प्रशासन की ओर से हेलीकॉप्टर सहित विभिन्न माध्यमों से प्रभावित गाँवों तक आवश्यक राहत सामग्री पहुँचाई गई।
इसी क्रम में प्रभावितों की मदद को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने भी संवेदनशील पहल की है। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ ने ’आपदा में सबके साथ उत्तर प्रदेश सरकार मुहीम’ के तहत शुक्रवार को प्रभावित प्रत्येक व्यक्ति एवं परिवार को खाद्यान्न व दैनिक उपयोग की सामग्री उपलब्ध कराने के लिए राहत सामग्री से भरे छ: ट्रक जनपद मुख्यालय रुद्रप्रयाग में पहुंचाए।
इन ट्रकों में राशन किट, खाद्यान्न सामग्री, तिरपाल, टेंट, बाल्टियां एवं अन्य आवश्यक वस्तुएं सम्मिलित हैं। इन्हें जिला प्रशासन की देख-रेख में शीघ्र ही आपदा प्रभावित क्षेत्रों में भेजकर स्थानीय ग्रामीणों में वितरित किया जाएगा।
इस सहयोग एवं आपदा की घड़ी में तत्परता दिखाने को लेकर जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ का हृदय से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया है।