हरिद्वार। देहरादून से लोहाघाट जा रही रोडवेज की एक बस प्रेम नगर आश्रम के पास पलट गई, जिसमें 6 लोग घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक रोडवेज की बस देहरादून से लोहाघाट जा रही थी। बताया गया है कि प्रेम नगर आश्रम के पास पहुंचने पर बस का स्टेरिंग लॉक हो गया, जिस कारण से बस पलट गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।
घायलों के नाम घायलों के नाम कमल किशोर निवासी ज्वालापुर, हरिद्वार, एवी नायडू निवासी आंध्र प्रदेश, विपिन कुमार, मालती देवी पत्नी विपिन कुमार तथा उनके दो बच्चे रक्षित व रक्षिता घायल हुए हैं।
विपिन कुमार के परिवार को मामूली चोटें होने के कारण उन्हें उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। शेष दोनों घायलों के फ्रैक्चर बताया गया है, जिनका उपचार चल रहा है।