सतपुली। हंस अस्पताल में आयोजित नेत्र एवं नाक- कान- गला चिकित्सा शिविर के दूसरे दिन 242 नेत्र व 123 ईएनटी मरीजों ने लाभ उठाया।
नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. नितिन व ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. सुधीप द्वारा जांच एवं उपचार किया गया। प्रबंधन अधिकारी सचिन ने बताया कि अब तक 56 मोतियाबिंद मरीजों का चयन कर लेन्स प्रत्यारोपण किये गए।
साथ ही मरीजों को निशुल्क चश्मे, दवाइयाँ व जांच सुविधाएं दी गईं। शिविर 22 जुलाई तक चलेगा।