स्कार्पियो-आल्टो की आमने-सामने भिड़त, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

दो गंभीर घायलों की हालत नाजुक, स्कार्पियो सीज, शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपे
हल्द्वानी। रामपुर रोड में बेल बाबा मंदिर के पास एक स्कार्पियो और आल्टो कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में एक परिवार के तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों का एसटीएच में इलाज चल रहा है। दोनों घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद स्कार्पियो सवार मौके से फरार हो गए। मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

गौरतलब है कि बनभूलपुरा लाइन 17-18 निवासी हाफिज साजिद  (26) की मां अख्तरी बेगम कैंसर से पीड़ित हैं।  वर्तमान में बिलासपुर में हकीम के वहां भर्ती है, जहां उनका सप्ताहभर से इलाज चल रहा है। सोमवार की करीब रात 9 बजे हाफिज साजिद, शाहजहां (46) पत्नी अख्तर हुसैन, अफसरी (73) पत्नी मुन्ना, मुस्कान (22) पुत्री अख्तर अली व जाहिद (36) पुत्र अब्दुल गनी अपनी आल्टो कार से अख्तरी की तीमारदारी के लिए बिलासपुर गए थे।

करीब रात एक बजे वापस आते समय बेलबाबा मंदिर के पास हल्द्वानी से तेज रफ्तार से आ रही स्कार्पियों ने आल्टो कार में जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कार के पड़खच्चे उड़ गए। हादसे में हाफिज साजिद, शाहजहां और अफसरी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, मुस्कान और जाहिद गंभीर घायल हो गए।

आस के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मशक्कत के बाद कार को मशीन से काटकर शव व घायलों को निकाला। घायलों को एसटीएच में जहां भर्ती किया गया। इस बीच पुलिस ने तीनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए। हादसे में दोनों कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है।

सीओ नितिन लोहनी का कहना है कि सूचना के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। घटना के बाद स्कार्पियो सवार मौके से फरार हो गए थे, लेकिन सूत्रों के अनुसार पुलिस को स्कार्पियों को कब्जे में ले ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *