शैल स्टडी ग्रुप  ने किया कई महिलाओं का सम्मान

न्यूज़ सुनें
विधान सभा अध्यक्ष रितु खंडूरी मंत्री  रेखा आर्य ने भी किया प्रतिभाग
देहरादून । शैल सबेरा स्टडी ग्रुप दिल्ली ने पांचवें उत्तराखंड महिला सम्मेलन में प्रदेश की कई महिलाओं का सम्मान किया गया। उत्तराखंड महिला सम्मेलन समारोह 2022 देहरादून का आयोजन चार सितारा होटल में आयोजित किया गया। आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि रितु खंडूरी अध्यक्ष उत्तराखंड विधान सभा, विशिष्ट अतिथि रेखा आर्य मंत्री उत्तराखंड सरकार, डा ़माधुरी बड़थ्वाल पद्मश्री सम्मानित थी।
संस्था द्वारा डॉ. ऑफ उत्तराखंड से डा. सुरेखा डंगवाल उप कुलपति दून विविद्यालय, डा. शकुन्तला रौथाण गढ़वाल विविद्यालय, डा. ममता पंत कुमाऊं  विविद्यालय, डा. रचना टम्टा श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विविद्यालय, डा. अर्चना डिमरी  गुरूकुल कन्या महाविद्यालय,  रेखा धस्माणा उनियाल लोक गायिका सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम आयोजक शैल स्टडी ग्रुप के निदेशक आरपी ध्यानी ने कहा कि हमारा उद्देश्य उत्तराखंड की बेटियां जो अपने कार्यक्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही हैं। उन्हें समाज से परिचित कराना है ताकि भविष्य को एक मजबूत प्रेरणा का ’श्रोत मिले। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार विजेंद्र रावत, प्रख्यात अभिनेत्री संयोगिता ध्यानी , जयनन्द बहुगुणा , बीएस पंवार, अधिवक्ता दीपक थपलियाल, अधिवक्ता सुनील ध्यानी , राकेश उनियाल, नीलम मैंदोलिया , लक्ष्मी जुयाल, लिली ढौंडियाल,  बिजय जुयाल, आलोक ध्यानी , शोभा थपलियाल, सुबोध ध्यानी ।  दिल्ली से विशेष आमंत्रित प्रखर मंच संचालक सुमित्रा किशोर  ने मंच संचालन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *