पुलिस जांच में जुटी
श्रीनगर। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर श्रीकोट डैम कॉलोनी के समीप एक बाइक सवार का संदिग्ध हालत में शव पड़ा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सुपुर्द कर मामले की जांच शुरु कर दी है। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टता यह दुर्घटना दिखाई दे रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे के करीब बाइक सवार श्रीनगर से रूद्रप्रयाग के ओर जा रहा था। डैम साइट के पास युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। जबकि बाइक पूरी तरह से जली मिली। रहागीरों से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया।
श्रीनगर। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर श्रीकोट डैम कॉलोनी के समीप एक बाइक सवार का संदिग्ध हालत में शव पड़ा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सुपुर्द कर मामले की जांच शुरु कर दी है। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टता यह दुर्घटना दिखाई दे रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे के करीब बाइक सवार श्रीनगर से रूद्रप्रयाग के ओर जा रहा था। डैम साइट के पास युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। जबकि बाइक पूरी तरह से जली मिली। रहागीरों से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि घटना में 24 वर्षिय अंकित सिंह पुत्र राम प्रसाद निवासी काशीपुर, उधम सिंहनगर की मृत्यु हो गई है। बताया कि छात्र गढ़वाल विवि श्रीनगर में एमपीएड के प्रथम वर्ष का छात्र था। बताया कि घटना की प्रथम दृष्टता दुर्घटना है।
कोतवाल श्रीवास्तव ने बताया कि बाइक का टायर का रिम और सोकर बैंड मिला है। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि डंपर की टक्कर से यह हादसा हुआ है। बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।