सरयू नदी में कूदने वाली छात्रा का शव बरामद

न्यूज़ सुनें

बागेश्वर। बिलौना वार्ड के समण मंदिर के पास बने सरयू पुल से कूदकर नदी में छलांग लगाने वाली छात्रा का शव सेराघाट में मिल गया है। सल्यूड़ी गांव के ग्राम प्रधान की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव कब्जे में लिया। मृतका के चाचा ने उसकी शिनाख्त अपनी भतीजी के रूप में की। उसके बाद पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए अल्मोड़ा भेजा दिया है।बीते बुधवार की सुबह राजकीय इंटर कालेज भटखोला में पढ़ने वाली कक्षा 12 छात्रा ऋचा गढ़िया सरयू नदी में कूद गई थी। उसकी मां उसी स्कूल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। जबकि पिता का देहांत हो चुका है। सुबह मां स्कूल चली गई थी, जबकि ऋचा नहीं गई। मां के जाने के बाद ऋचा स्कूल ड्रेस में टैक्सी में बैठ समझा मंदिर पहुंच गई थी और वहीं सरयू नदी में छलांग लगा दी थी।

गुरुवार की सुबह सेराघाट के पास के सल्यूड़ी के ग्राम प्रधान का बागेश्वर की पुलिस को फोन आया। उसने बताया कि सरयू नदी में एक अज्ञात शव बहकर आया है। सूचना के बाद अल्मोड़ा जिले के न्योमली प्रभारी आइसी त्रिनेली मौके पर पहुंचे। उस समय वहां लोगों की भीड़ थी।पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर एक 15-16 साल की मृत लड़की का शव पड़ा था। जिसे पुलिस ने कब्जे में लिया। मौके पर उमड़ी भीड़ में से एक व्यक्ति ने शव की पहचान की। उसने अपना नाम आंनद गढ़िया पुत्र स्व. कुवंर सिंह गढ़िया निवासी ग्राम गढ़खेत बताया। खुद को मृतका का चाचा बताया और शव की शिनाख्त ऋचा पुत्री स्व. किशन सिंह गढ़िया के रूप में की। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अल्मोड़ा भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *