शतरंज प्रतियोगिता में एनजीए बना ओवरऑल चैंपियन

24 विद्यालयों ने किया था शतरंज प्रतियोगिता में प्रतिभाग
ऋषिकेश। निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी (एनजीए) खैरीकलां, ऋषिकेश में 11 अक्टूबर को राष्ट्रीय शतरंज दिवस के उपलक्ष्य में अंतर-विद्यालयीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में नगर के विभिन्न 24 विद्यालयों के 125 खिलाड़ी शामिल हुए।खेल का शुभारंभ संत बाबा जोध सिंह महाराज विधायक डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने किया। उन्होंने विद्यालय को 5 स्मार्ट क्लास बोर्ड पैनल, 50 सिंथेटिक चैस मैट्स और 50 डिजिटल चैस क्लॉक देने की घोषणा की।
खेल प्रभारी दिनेश पैन्यूली ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 24 विद्यालयों से 125 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया और प्रतियोगिता अंडर 13 और अंदर 18 के खिलाड़ियों के साथ खेली गई।
खेल प्रतियोगिता में अंडर13 वर्ग में प्रथम स्थान सांशी (एवरग्रीन स्कूल), द्वितीय स्थान अंशुमन जोशी (डीएसबी), तृतीय स्थान प्रतीक रावत (स्वामी ओंकारानंद मॉन्टेसरी स्कूल), वहीं अंडर-18 वर्ग में प्रथम स्थान सूर्याश रावत (एनडीएस), सक्षम भट्ट (एनडीएस), अनिकेत रावत (एनजीए) ने प्राप्त किया ।
ओवरऑल चैंपियन ट्रॉफी में प्रथम स्थान निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी (एनजीए), द्वितीय स्थान एनडीएस और तृतीय स्थान फुटिहल्स अकैडमी ने प्राप्त किया।
खेल समापन अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखिरयाल निशंक  ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान किए।
इस अवसर पर स्कूल समन्वयक सोहन सिंह कैन्तूरा, प्रशासनिक अधिकारी विनोद बिजल्वाण, खेल शिक्षिका पूनम चौहान एवं शिक्षक अभिषेक रंगड़, परिक्षा नियंत्रण सरबजीत कौर, पूर्व प्रधान खैरी कलां श्री चंद्र मोहन पोखरियाल, प्रधानाचार्या एनडीएस श्रीमती ललिता कृष्णस्वामी, प्रधानाचार्या फुटहिल्स डॉ. अनीता रतूड़ी, प्रधानाचार्या रीडिंग रेनबो श्रीमती लक्ष्मी पोखरियाल, प्रधानाचार्या श्री साईं बाबा इंटरनेशनल स्कूल श्रीमती स्वाति पांडे, प्रधानाचार्या दून इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल डॉ. तनुजा पोखरियाल, प्रधानाचार्य डीएसबी डॉ. शिव सहगल, एन.ई.आई. जनरल मैनेजर डॉ. अजय शर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान, सरदार हरमनप्रीत सिंह, दिनेश शर्मा, सरदार गुरजिंदर सिंह, विपिन सिरोही, बॉबी, सुनील दत्त पांडे, संगीत शिक्षिका दीपमाला कोठियाल,प्रदीप कुमार, अमित राणा, स्मिता गर्ग, ज्योति वर्मा, विनीत चौधरी, ज्योति गैरोला, निशा, पूजा व्यास, पायल कोहली, शमशेर सिंह, राकेश सिंह, सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *