सीमांत क्षेत्रों के विकास से ही राज्य का विकास संभव : धामी

चमोली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य एवं देश का विकास सीमांत क्षेत्रों के विकास से ही संभव है। उन्होने कहा कि सरकार समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक हर योजना का लाभ पहुंचाने का प्रयास कर रही है।

जिला मुख्यालय गोपेर में जिला प्रशासन के तत्वाधान में आयोजित लाभार्थी सम्मान समारोह में बोलते हुए सीएम ने कहा कि सीमांत क्षेत्र चमोली का विकास डबल इंजन सरकार की प्राथमिकता है। राज्य एवं देश का विकास सीमांत क्षेत्रों के विकास से ही संभव है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य सरकार समाज के अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति तक हर योजना का लाभ पहुंचाने का प्रयास कर रही है। राज्य सरकार योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए दिन-रात काम कर रही है।

केंद्र सरकार द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा, नि:शुल्क खाद्यान्न, नि:शुल्क इलाज, किसानों के विकास, गरीबों को आवास, सेना के आधुनिकीकरण, सीमाओं की सुरक्षा, प्रत्येक नागरिक को वैक्सीन पहुंचाने से लेकर हथियार और मोबाइल उत्पादन तक हर क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने 80 करोड़ लोगों को खाद्य सुरक्षा प्रदान करने जैसा ऐतिहासिक कार्य किया है।

सीएम धामी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार हो रहा है। देश में हर रोज 38 किमी सड़क का निर्माण हो रहा है। मिशन इंद्रधनुष योजना के तहत बच्चों को जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए वैक्सीन लगाई जा रही है। देश में हर साल एक नए आईआईटी का निर्माण हो रहा है। धारा 370 का खात्मा और अयोध्या में दिव्य और भव्य राम मंदिर का निर्माण भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संभव हो सका है।

उन्होने कहा कि राज्य सरकार का संकल्प उत्तराखंड को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाना है। राज्य सरकार ने समान नागरिक संहिता, सबसे कड़ा नकल विरोधी कानून लागू किया है। धमार्ंतरण कानून, दंगारोधी कानून जैसे बड़े एवं कड़े फैसले लिए हैं। कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से सबका साथ, सबका विकास तथा एक राष्ट्र, एक विधान को साकार किया गया है।

राज्यसभा सांसद व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि प्रदेश में विकास की लहर चल रही है और प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने आज देवभूमि के हर घर में बिजली, पानी, खाद्यान्न, गैस चूल्हा और नेटवर्क पहुंचाने काम किया है।

गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी वसुधैव कुटुम्बकम् की परिकल्पना के साथ रात-दिन समाज के हर वर्ग के लिए काम करने में जुटे है। अपने भाषण में सांसद मोदी के कायरे का ही गुणगान करते रहे। कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल तथा थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने मुख्यमंत्री का जनपद आगमन पर स्वागत करते हुए जनपद के विकास के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं उपलब्धियों के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया।

शिक्षक अनूप खंडूड़ी के संचालन में हुए कार्यक्रम में राज्यमंत्री रमेश गडिया, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी, जिला महामंत्री राकेश जोशी व कुलदीप वर्मा, बदरीनाथ विधान सभा संयोजक गजेंद्र रावत, प्रभारी विनोद कुमार सिंह नेगी, जिला पंचायत सदस्य विक्रम नेगी, पूर्व जिलाध्यक्ष रघुबीर सिंह बिष्ट व हरक सिंह नेगी, बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार, सदस्य बीरेंद्र असवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष पुष्पा पासवान व संदीप रावत, जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, पुलिस अधीक्षक रेखा यादव, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, एसडीएम आरके पांडे समेत तमाम भाजपा नेता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *