गैरसैंण। जीआईसी कुनीगाड़ में तैनात शिक्षक का विद्यालय परिसर में आग जला शव मिलने से हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार गैरसैंण ब्लाक के जीआईसी कुनीगाड़ में तैनात अंग्रेजी प्रवक्ता कनक लिंगवाल का विद्यालय परिसर में ही आग से जला शव मिला है।
प्रधानाचार्य एच थपलियाल ने बताया कि सोमवार को सुबह जब कुछ बच्चे दौड़ लगाने व अन्य खेल गतिविधियों के लिए स्कूल के प्रांगण में पहुंचे तो उन्होंने शिक्षक के जले हुए शव को स्कूल कैंपस में पड़ा देखा। इसकी सूचना उन्होंने टीपीए ग्रुप में सोशल मीडिया मे पोस्ट की। इसकी सूचना पुलिस को सूचना दी।
गैरसैंण के थानाध्यक्ष जयपाल सिंह नेगी ने बताया कि शिक्षक के शव के विद्यालय में मिलने की सूचना सोमवार सुबह 8 बजे के लगभग थाना गैरसैंण को प्राप्त हुई। बताया कि थाना गैरसैंण व चौकी मेहलचोरी पुलिस सूचना पर घटना स्थल के लिए रवाना हुई।
घटना स्थल पर पहुंचकर घटना स्थल का मौका मुआयना कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पीएम के लिए कर्णप्रयाग भेज दिया गया है। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। कहा कि शव की कुछ दूरी पर एक डीजल कैन पड़ा मिला है।
सीसीटीवी खंगालने पर लगता है कि प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। इस दौरान गैरसैंण थानाध्यक्ष जेएस नेगी, एसआई सुमित बंदूनी, मेहलचौरी चौकी प्रभारी विशन लाल, प्रधान एलडी जोशी आदि मौजूद रहे। शिक्षक का शव मिलने से यहां हड़कंप मच गया है।