रानीखेत पहुंच शिक्षिका ने कहा पुरस्कृत धनराशि से विद्यालय में स्मार्ट क्लास शुरू करने का करूंगी प्रयास
रानीखेत। शिक्षक दिवस पर ताड़ीखेत विख के राजूहाई स्कूल गाड़ी की शिक्षिका डा. विनीता खाती को देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह और सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शैलेश मटियानी पुरस्कार से सम्मानित किया। कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री धन सिंह रावतभी मौजूद रहे।
शैलेश मटियानी पुरस्कार पाने के बाद रानीखेत पहुंची शिक्षिका डा. विनीता खाती ने कहा कि उन्हें यह सम्मान और अधिक जिम्मेदारी का एहसास कराता है। उनका प्रयास यही रहेगा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा पाकर अपने सपनों को पूरा कर सकें, जिस हेतु वे पूरी निष्ठा के साथ विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य हेतु काम करती रहेंगी।
उन्होंने कहा पर्यावरण के क्षेत्र एवं योग में बच्चों को और अधिक कुशल बनाने तथा पुरस्त राशि से भविष्य में विद्यालय में स्मार्ट क्लास शुरू करने काम मैं प्रयास करूंगी। साथ ही अधिकाधिक बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं में ऑनलाइन शिक्षण और लाइब्रेरी में पुस्तकों की व्यवस्था करना भविष्य की योजना में शामिल है।