देहरादून। नशे की हालत में डय़ूटी पर तैनात एसआई से मारपीट कर उसकी वर्दी फाड़ने वाले कार चालक को पटेलनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घायल एसआई ने राजकीय चिकित्सालय प्रेमनगर में अपना उपचार करवाया। गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई।
मामले में उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस रिजर्व पुलिस लाईन अशोक कुमार के अनुसार उच्चाधिकारियो के आदेशानुसार वह शान्ति व्यवस्था डय़ूटी थाना पटेलनगर क्षेत्र में 08 नवंबर को नाकाबन्दीध्बैरियर डय़ूटी पर तैनात थे। रात करीब पौने दस बजे नया गाँव की ओर से एक कार चालक द्वारा बड़ोवाला पुल पर स्थित बैरियर पर टक्कर मार दी। तभी मौके पर वाहन चालक दिनेश कुमार आए जिन्होने बताया कि कार चालक ने कुछ देर पहले उनकी कार को भी टक्कर मारी थी। रोकने पर वह नही रूका तो वह उसके पीछे-पीछे आए हैं।
पुलिस ने कार को चौक किया तो चालक के साथ करीब एक -डेढ़ वर्ष की बच्ची भी थी । कार चालक अत्यधिक नशे में लग रहा था । नाम पता पूछने पर कार चालक ने अपना नाम प्रशान्त भण्डारी निवासी नत्थुवाला नेहरु कालोनी बताया । पुलिस व स्थानीय लोगों ने उसे समझाने का काफी प्रयास किया, परन्तु उसने आवेश में आकर सरकारी कार्य में बाधा डाली और उनके ( उप निरीक्षक ) के साथ गाली- गलौच कर मारपीट की। जिससे उन्हें पैरों व पीठ में काफी चोट आई।
चालक प्रशान्त ने सड़क पर लगे क्रेश बैरियर की तरफ धक्का दिया जिससे उनके बाएं पैर में काफी चोट आई है और दाहिने पैर का मांस कट गया। आरोपित ने उनकी वर्दी की कमीज की दाहिनी जेब भी फाड़ दी ।
मौके पर मौजूद कांस्टेबल व आस-पास के लोगों ने बीच बचाव किया। स्थानीय लोगो ने प्रशान्त के परिजनो को बुलाकर छोटी बच्ची को उन्हें सौंप दिया। आरोपित कार चालक प्रशान्त भण्डारी को आवश्यक कार्यवाही के लिए चीता पुलिस को सौंप दिया गया। आरोपित के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की गई।