देहरादून। शिक्षा विभाग ने स्कूलों का शैक्षिक कलेंडर जारी कर दिया है। 2022-23 के शैक्षिक सत्र का यह कलेंडर जारी किया गया है। इसके अनुसार ग्रीष्मकालीन विद्यालयों में 27 मई से 30 जून तक गर्मी की छुट्टियां रहेंगी।
जबकि मैदानी क्षेत्र व ग्रीष्मकालीन श्रेणी के इन विद्यालयों में 1 जनवरी से 13 जनवरी 2023 तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। इसके अलावा शीतकालीन विद्यालयों में गरमी की छुट्टियां 20 से 30 जून तक ही रहेंगी और ऐसे विद्यालयों में 26 दिसंबर से 31 जनवरी 2023 तक शीतकालीन अवकाश रहेगा।
शिक्षा निदेशक आरके कुंवर के अनुसार माध्यमिक विद्यालयों में जुलाई-अगस्त में जहां वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जाएगा, तो वहीं छात्रवृत्ति से संबंधित नवीनीकरण मांग पत्र एवं आवेदन पत्र की तिथियों तक आगे बढ़ाए जाएंगे। शैक्षणिक कैलेंडर में अप्रैल के अंतिम सप्ताह से प्रवेश उत्सव शुरू होगा। जिसमें विद्यालयों में बच्चों के प्रवेश दिलाने का अभियान शुरू किया जाएगा।