श्रीनगर मेडिकल कॉलेज होगा हाईटेक

न्यूज़ सुनें

मेडिकल कॉलेज को हाईटेक बनाने के प्रयास किये जा रहे है: डा रावत  
स्वास्थ्य मंत्री ने किया 2 करोड 73 लाख निर्माण कायरें का शिलान्यास
श्रीनगर। प्रदेश के चिकित्सा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने मेडिकल कालेज श्रीनगर के विभिन्न निर्माण कायरे का शिलान्यास किया। 2 करोड़ 73 लाख 36 हजार रुपये की लागत से छात्रावासों में रंगाई पुताई एवं मरम्मत कार्य तथा स्थापित बैड¨मटन कोड़ का मरम्मत कार्य, 02 टाइप 04 के मरम्मत कार्य एवं स्थापित ग्राउंड में वॉलीबॉल एवं बास्केटबॉल के निर्माण कार्य किया जायेगा। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि श्रीनगर मेडिकल कालेज में छात्र-छात्राओं को हर प्रकार की सुविधाएं दी जाएगी। जिसमें उनकी पढ़ाई, रहन-सहन, भोजन, खेलकूद आदि का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

कहा कि मेडिकल कालेज को हाईटेक बनाने का प्रयास किया जा रहा है। डा. रावत ने कहा कि इस वर्ष मेडिकल कालेज श्रीनगर में 150 सीटों पर एमबीबीएस कोर्स करवायेगा। कहा कि ई-ग्रंथालय के माध्यम से अब छात्र मोबाइल फोन पर ही किताब पढ़ सकेगा। उन्होने कहा कि ग्रंथालय में तीन लाख किताबे उपलब्ध रहेगी। कहा कि इसका कार्य छह: माह के भीतर पूर्ण किया जायेगा। डा. रावत ने बताया कि छात्रों को समय बचाने के लिए अब ई-डिग्री के माध्यम से डिग्री प्रदान की जायेगी। इस मौके पर मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डा. सीएमएस रावत आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *