कार्रवाई का आासन मिलने पर सात घंटे बाद नीचे उतरे
देहरादून। डीएवी पीजी कालेज की दीवार गिरने से हुई युवती की मौत मामले में शनिवार को दो छात्र नेता टावर पर चढ़ गये। इससे प्रशासन में हड़कम्प मच गया। करीब सात घंटे तक चली वार्ता व मान-मनौव्वल के बाद छात्रों को नीचे उतारने में सफलता मिली।
शनिवार को अपराह्न करीब एक बजे एनएसयूआई के छात्र नेता सिद्धार्थ व आर्यन संगठन के छात्र नेता करन नेगी डीएवी पीजी कालेज के बगल में स्थित टावर पर चढ़ गये। इससे कालेज परिसर में अफरा तफरी फैल गई।
देहरादून। डीएवी पीजी कालेज की दीवार गिरने से हुई युवती की मौत मामले में शनिवार को दो छात्र नेता टावर पर चढ़ गये। इससे प्रशासन में हड़कम्प मच गया। करीब सात घंटे तक चली वार्ता व मान-मनौव्वल के बाद छात्रों को नीचे उतारने में सफलता मिली।
शनिवार को अपराह्न करीब एक बजे एनएसयूआई के छात्र नेता सिद्धार्थ व आर्यन संगठन के छात्र नेता करन नेगी डीएवी पीजी कालेज के बगल में स्थित टावर पर चढ़ गये। इससे कालेज परिसर में अफरा तफरी फैल गई।
इसी दौरान छात्र संघर्ष समिति ने धरना देकर सड़क जाम कर दिया। इस दौरान मौके पर पहुंचे एसडीएम ने भी छात्रों एवं डीएवी मैनेजमेंट से वार्ता की। वार्ता में ठोस कार्रवाई करने का आासन मिलने के बाद देर शाम करीब आठ बजे छात्रों को नीचे उतारा गया। साथ ही मांगों पर कार्रवाई न होने पर फिर आंदोलन की चेतावनी दी। इस दौरान पुलिस ने डीएवी कालेज के बाहर बैठे कुछ छात्रों को जबरन उठा लिया।
छात्र नेताओं की प्रमुख मांगे
– प्राचार्य को हटाकर नये प्राचार्य की नियुक्ति की जाये।
– महाविद्यालय की समस्त कमेटियां भंग की जाये।
– प्राचार्य व रखरखाव कमेटी के प्रभारी पर हत्या का मुकदमा दर्ज हो।
– सुष्मिता तोमर के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाये।
– सुष्मिता के भाई को नौकरी दी जाये।
– जर्जर दिवारों व इमारतों को ठीक किया जाये।
छात्र नेताओं की प्रमुख मांगे
– प्राचार्य को हटाकर नये प्राचार्य की नियुक्ति की जाये।
– महाविद्यालय की समस्त कमेटियां भंग की जाये।
– प्राचार्य व रखरखाव कमेटी के प्रभारी पर हत्या का मुकदमा दर्ज हो।
– सुष्मिता तोमर के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाये।
– सुष्मिता के भाई को नौकरी दी जाये।
– जर्जर दिवारों व इमारतों को ठीक किया जाये।