सोडा सरोली पुल पर दो कारें भिड़ी, कार में लगी आग

पुलिस व फायर सर्विस की टीम ने पाया आग पर काबू, सभी सवार सकुशल
देहरादून । रविवार के रोज रायपुर थाना क्षेत्र के सोडा सरोली पुल पर दो कारो की टक्कर हो गई। टक्कर से एक कार मे आग लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस व फायर सर्विस की टीम ने आग पर किसी तरह काबू पाया । घायलो को जौलीग्राण्ट अस्पताल पहुंचाया गया है।
रायपुर थाना पुलिस के अनुसार आज पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि सोडा सरोली पुल पर दो कारो के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई है। जिसमें एक कार में आग लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस बल और फायर सर्विस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। मौके पर पाया कि सिरवालगढ़ पुल पर दो कारो के बीच भिड़ंत हुई थी। इसमें से एक कार की दाहिनी साइड से आग लगी हुई थी और दूसरी कार टकराने के बाद आग लगने के कारण जल रही थी।
 आग पर फायर ब्रिगेड की टीम की मदद से काबू पाया गया। एक कार में दो लोगो के होने की सूचना मिली है, लेकिन वह मौके पर नहीं मिले। दूसरी कार में रजत शर्मा निवासी दशमेश विहार आमवाला रायपुर और उनकी मां राधा शर्मा सवार थी।  जिनको वाहन से निकाल कर प्राथमिक उपचार के लिए तुरंत जॉलीग्रांट अस्पताल भेजा गया। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। दूसरी कार में सवार लोगो के बारे में जानकारी करने के साथ ही दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *