टनकपुर। सुशासन दिवस में प्रतिभाग को टनकपुर पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा यहां आयोजित किए जा रहे पुस्तक मेले में पहुंच अपनी भागीदारी की गई। इस दौरान उन्होंने मेला क्षेत्र में लगी किताबों के स्टॉलों में पहुंच विभिन्न जानकारियां भी ली।
कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्र, छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई। अपने सम्बोधन में सीएम धामी द्वारा मेला आयोजन समिति के लोगों को क्षेत्र में प्रथम किताब कौथिग की सराहना कर मेले के सफल आयोजन पर बधाइयां भी दीं। उन्होंने कहा कि इस तरह के मेले से क्षेत्र के छात्र- छात्राओं में किताबों का अध्ययन करने हेतु जागरूकता बढ़ेगी और निसन्देह उनका भविष्य भी उज्ज्वल बनेगा। इस मौके पर उनके द्वारा पुस्तकों के स्टालों का निरीक्षण कर अनेक साहित्यकारों को सम्मानित भी किया।
इस मौके पर उनके साथ वरिष्ठ भाजपा प्रदेश मंत्री हेमा जोशी,भाजपा जिलाध्यक्ष,पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक पाठक पाठक,सिने आभिनेता हेमन्त पाण्डेय सहित अनेक भाजपाई व मेला संचालन समिति अध्यक्ष रोहिताश अग्रवाल,उपाध्यक्ष हंसा जोशी,सचिव नवल,कोषाध्यक्ष अनिल चौधरी पिंकी,डा. जेबी चन्द सहित एसडीएम सुन्दर सिंह तोमर, तहसीलदार पिंकी आर्या आदि मौजूद रहे।