टिहरी झील का बढ़ता जलस्तर बना कई क्षेत्रों के लिए खतरा

उत्तरकाशी। टिहरी बांध झील का जलस्तर लगातार बढ़ने से चिन्यालीसौड़ बाजार, छोटी नागणी, हिटारा और पावर हाउस धरासू क्षेत्र के पास तक झील का पानी पहुंच गया है। झील में तैरता कूड़ा-कचरा अब हिटारा गांव के पास तक पहुंच चुका है। झील में जमा कचरे के साथ कई मरे हुए जानवरों के शव भी बहकर आए हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में तीव्र दुर्गंध फैल गई है। इससे आसपास के ग्रामीणों का जीना दूभर हो गया है।

हिटारा गांव के समीप स्थित इंटर कालेज बड़ेथी में सैकड़ों विद्यार्थी अध्ययनरत हैं, जिनकी सेहत को लेकर भी अभिभावक चिंतित हैं। ग्रामीणों ने बताया कि झील की गंदगी से बीमारियों और महामारी फैलने का भय बना हुआ है।

ग्रामीणों ने टीएचडीसी प्रशासन से झील में जमा कूड़ा-कचरा तत्काल साफ कराने की मांग की है। साथ ही उन्होंने हिटारा के नीचे और धरासू क्षेत्र में स्थायी मोक्ष घाट निर्माण की मांग उठाई है, ताकि भविष्य में इस प्रकार की परेशानी से स्थानीय जनता को निजात मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *