ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दंपति की मौत

हरिद्वार। बहादराबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोटरसाइकिल से जा रहे दंपति को तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक चालक ने टक्कर मार दी । टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दंपति की मौके पर ही मौत हो गई ।

सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम करने के लिए जिला अस्पताल मोर्चरी भेजा। घटना की जानकारी परिजनों को दी गई। मृतक दंपति पश्चिमी उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। ट्रक को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश की जा रही है।

सोमवार की सुबह हरिद्वार की ओर से जा रही बाइक सवार दंपति को बहादराबाद क्षेत्र में तेज गति से आ रहे  ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शवों को कब्जे में लेकर पहचान के प्रयास किए गए।

दंपति की शिनाख्त दीपक (45) व कमलेश (42) वर्ष निवासीगण गांव सादपुर रोहानाकला जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। दंपति पहले नेशनल आईटीआई के पास बौंगला  में रहते थे। अब  ज्वालापुर लालमंदिर के पास अपना निजी मकान बनाकर रह रहे थे। किसी काम से ज्वालापुर से रुड़की जा रहे थे।

घटना की सूचना मिलने पर परिजन जिला अस्पताल पहुंचे। शवों का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया। तहरीर मिलने पर ट्रक चालक के विरुद्ध पुलिस मुकदमा दर्ज करेगी। फरार चालक की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *