उत्तराखण्ड के अस्तित्व के लिए नई लड़ाई की आवश्यकता: बॉबी पंवार

पौड़ी। नवगठित उत्तराखण्ड स्वाभिमान मोर्चा ने मंगलवार को पौड़ी में हुंकार भरकर आमजन से उत्तराखण्ड के हितों की लड़ाई के लिए आगे आने को कहा। मोर्चा के अध्यक्ष बाबी पंवार, त्रिभुवन चौहान, मोहित डिमरी, मास्टर दिनेश चन्द्र, लुसून टोडरिया समेत अन्य नेताओं ने प्रदेश की वर्तमान दशा व भविष्य की चुनौतियों को सामने रख एक नई लड़ाई की आवश्यकता जताई।

मंगलवार को जिला मुख्यालय पौड़ी के प्रेक्षागृह में उत्तराखंड रक्षा मोर्चा की चिंतन संगोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें प्रदेश की वर्तमान दशा व बुनियादी सुविधाओं के हाल, मूल निवास, भू कानून आदि मुददों पर विस्तार से चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि राज्य गठन के 25 साल बाद भी प्रदेश में लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित है।

मोर्चा के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कहा कि पौड़ी नाम का मंडल मुख्यालय बनकर रह गया है। भाजपा व कांग्रेस ने बारी-बारी प्रदेश में राज किया, लेकिन पौड़ी के विकास को लेकर किसी ने भी कोई सकारात्मक पहल नहीं की। जिसके परिणाम यह रहा कि पौड़ी से लगातार पलायन बढ़ता जा रहा है।

मोर्चा के उपाध्यक्ष त्रिभुवन उनियाल व मास्टर दिनेश चंद्र ने कहा कि हर जिले में मोर्चा द्वारा चिंतन गोष्ठियां आयोजित की जा रही है। इन गोष्ठियों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। लुसून टोडरिया, नमन चंदोला व मोहित डिमरी ने कहा कि मोर्चा प्रदेश में तीसरे मजबूत राजनीतिक विकल्प की संकल्पना को लेकर जनता के बीच जा रहा है।

इन संगोष्ठियों में जो कुछ भी मंथन से सामने आएगा। उसे अमलीजामा पहनाने की दिशा में ठोस कार्य किया जाएगा। इस दौरान व्यापार सभा पौड़ी के उपाध्यक्ष मनोज रावत अंजुल, सचिव देवेंद्र रावत, पूर्व कोषाध्यक्ष कुलदीप गुसांई, सामाजिक कार्यकर्ता जगमोहन डांगी ने विचार व्यक्त किए।

 संगोष्ठी का संयोजक राम कंडवाल व संचालन प्रमोद काला ने किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष प्रवीण असवाल, हरीशचंद्र शाह, नरेश नौड़ियाल, राजेंद्र सिंह बिष्ट, जगमोहन रावत, रजनी नेगी, पुष्पा रावत, दुर्गा देवी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *