देहरादून।महामहिम राज्यपाल / कुलाधिपति द्वारा हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय देहरादून के सप्तम दीक्षांत समारोह हेतु दिनांक 26.03.2025 पूर्वाह्न 11:00 दिवस बुधवार की सहर्ष स्वीकृति प्रदान की है माननीय राज्यपाल महोदय दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे इस वर्ष प्रथम बार विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह देहरादून में विश्वविद्यालय परिसर में न्यू सेंट्रल होप टाउन ,बायखाला, ( सिसमबाडा), सेलाकुई देहरादून में आयोजित किया जाएगा।
विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को दीक्षांत समारोह में मेडल एवं उपाधि प्रदान की जाएगी जिसमें एमबीबीएस के 60% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले एवं अन्य नर्सिंग एवं पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों में 65% अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को डायश पर उपाधि प्रदान की जाएगी।
समारोह में 57 छात्र-छात्राओं को गोल्ड,सिल्वर तथा ब्रॉन्ज मेडल प्रदान किए जाएंगे । 03 शोधार्थियों को पीएचडी एवं 04 को प्रोo एमoसीo पंत द्वारा सर्वश्रेष्ठ शोध पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे ।
इस वर्ष कुल 2415 छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की जाएगी समारोह में छात्र-छात्राओं द्वारा सफेद रंग की वेश भूषा पहनी जाएगी।
दीक्षांत समारोह के अति विशिष्ट अतिथि डॉक्टर धन सिंह रावत जी माननीय मंत्री चिकित्सा, शिक्षा उत्तराखंड एवं विशिष्ट अतिथि डॉक्टर मीनू सिंह कार्यकारी निदेशक एम्स ऋषिकेश देहरादून द्वारा अपनी गरिमामयी में उपस्थिति प्रदान करेंगे। दीक्षांत समारोह में प्रतिभाग करने हेतु ऑनलाइन पंजीकरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से किया जाना अनिवार्य है ।
विश्वविद्यालय द्वारा इस अवसर पर प्रदान किए जाने वाले पदक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं,शोधार्थियों तथा प्रोo एमoसीo पंत पुरस्कार प्राप्त कर्ताओं के नाम की सूची संलग्न है