पीएम किसानों की आय को दोगुना करने के लिए निरंतर कार्य कर रहे : सीएम धामी
देहरादून। उत्तराखंड के 8 लाख 28 हजार 787 लाभार्थी किसान परिवारों को 184.25 करोड़ रुपये की धनराशि हस्तांतरित की गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को वाराणसी से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त के तहत देश के 9 करोड़ 71 लाख से अधिक किसानों के खातों में कुल 20 हजार 500 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि का डिजिटल हस्तांतरण किया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गढ़ीकैंट देहरादून से वचरुअली शिरकत कर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अन्नदाताओं की आय को दोगुना करने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। अब तक उत्तराखंड के किसानों को करीब 3300 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि प्रदान की जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में किसानों को प्रमुख फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि कर किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य प्रदान किया जा रहा है। ‘प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना’ के माध्यम से किसानों को प्राकृतिकआपदाओं, फसल रोगों और कीटों से होने वाले नुकसान के लिए सुरक्षा कवच भी प्रदान किया जा रहा है।
‘मृदास्वास्थ्य कार्ड’ योजनाके द्वारा खेतों की मिट्टी की वैज्ञानिक जांच कर किसानों को पोषक तत्वों की कमी औरआवश्यक उर्वरकों की जानकारी भी दी जा रही है, जिससे उनकी उपज की गुणवत्ता और भूमि की उर्वरता दोनों में सुधार हो रहा है। प्रदेश में किसानों को तीन लाख रुपये तक का ऋण बिना ब्याज के दिया जा रहा है।
कृषि उपकरणखरीदने के लिए फार्म मशीनरी बैंक योजना के माध्यम से 80 प्रतिशत तक की सब्सिडी भी प्रदान की जा रही है। किसानों के हित में नहरों से सिंचाई को पूरी तरह मुफ्त किया गया है। किसानों की आय बढ़ाने के लिए पॉलीहाउस के निर्माण के लिए 200 करोड़ रुपयेकी राशि का प्रावधान भी किया गया है। गेहूं खरीद पर किसानों को 20 रुपये प्रति कुंतल बोनस प्रदान करने के साथ ही गन्ने के मूल्य में भी 20 रुपये प्रतिंिटल की बढ़ोत्तरी की गई है।
मुख्यमंत्रीने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 1200 करोड़ रुपये की लागत से नई सेब नीति, कीवी नीति, ‘स्टेट मिलेट मिशन’ और ‘ड्रैगन फ्रूट नीति’ जैसी कई महत्वपूर्ण योजनाओं को लाग ूकिया गया है। इन नीतियों के तहत बागवानी को प्रोत्साहन देने के लिए किसानों को 80प्रतिशत तक की सब्सिडी प्रदान की जा रही है।
कृषि मंत्री गणोश जोशी ने कहा कि उत्तराखंड को वर्ष 2023-24 में मिलेट सेक्टर में सर्वश्रेष्ठ प्रदेश का पुरस्कार हैदराबाद में आयोजित इंटरनेशनल न्यूट्री-सीरियल कन्वेंशन में प्रदान किया गया।मृदा स्वास्थ्य और उर्वरता योजना तथा जैविक कृषि क्षेत्र में उत्ष्ट कार्य के लिए राज्य को केंद्र से राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हुए हैं।
उन्होंने कहा किनैनीताल के ग्राम सुनकिया के कृषक हर्ष सिंह डंगवाल को जैविक इंडिया अवार्ड मिला, जबकि उत्तरकाशी को लाल धान के लिए एक जिला-एक उत्पाद में द्वितीय स्थान और हरिद्वार व टिहरीजनपद को पीएम फसल बीमा योजना में क्रमश: प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
इसअवसर पर विधायक सविता कपूर, बृज भूषण गैरोला, पूर्व सांसद बलराज पासी, सचिव एसएन पाण्डेय, महानिदेशक कृषि रणवीर सिंह चौहान एवं प्रदेशभर से आए किसान मौजूद रहे।