ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी

निचले क्षेत्रों में हल्की बारिश के साथ सर्द हवा
देहरादून। लंबे इंतजार के बाद उत्तराखंड में सीजन की पहली बर्फबारी हो गई है। उत्तरकाशी से लेकर पिथौरागढ़ तक बर्फबारी हुई है। सीजन की पहली बर्फबारी से लोग  उत्तराखंड में काफी इंतजार के बाद दिसंबर के दूसरे सप्ताह में सीजन की पहली बर्फबारी हो गई है।उत्तरकाशी, टिहरी, देहरादून, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ में ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी हो चुकी है। उम्मीद है कि इस महीने अब लगातार बर्फबारी होती रहेगी। इस सीजन की पहली बर्फबारी उत्तरकाशी जिले में हुई। चारधाम यात्रा के दो स्थल गंगोत्री और यमुनोत्री धामों में रविवार को ही बर्फबारी हो गई थी। इसके साथ ही बदरीनाथ केदारनाथ में हिमपात हुआ है।

केदारघाटी में रविवार रात को मौसम के अचानक करवट लेने से सोमवार सुबह से केदारघाटी के हिमालयी क्षेत्रों सहित केदारनाथ, मदमहेर, तुंगनाथ, वासुकीताल, मनणामाई तीर्थ, पांडव सेरा, नन्दीकुंड, विसुणीताल सहित विभिन्न क्षेत्रों में मौसम के अनुकूल बर्फबारी होने तथा निचले क्षेत्रों में हल्की बारिश के साथ सर्द हवाओं के चलने से तापमान में भारी गिरावट महसूस होने लगी है।

चमोली जिले में लंबे इंतजार के बाद आखिरकार वर्फबारी तथा बारिश से लोगों को राहत मिली है। इसके चलते बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी तथा विधान सभा परिसर भराड़ीसैंण समेत तमाम पहाड़ियों पर बर्फबारी होने से कड़ाके की ठंड भी लौट आई है। चमोली जिले में 45 गांव वर्फबारी से प्रभावित हुए हैं।  पहाड़ों की रानी मसूरी में लंबे समय बाद दिसंबर के पहले सप्ताह में मौसम का पहला हिमपात होने से जहां पर्यटकों ने बर्फबारी को जमकर आनंद लिया वहीं स्थानीय व्यवसायियों के चेहरे खिल गये। मसूरी में करीब दो दशक बाद दिसंबर में हिमपात हुआ है।

कुमाऊं मंडल में लंबी प्रतीक्षा के बाद मौसम ने करवट ले ली है। इसके साथ ही अचानक कुमाऊं भर में शीतलहर शुरू हो गई है। नैनीताल, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बागेर एवं चम्पावत के कई ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई है। कुमाऊं में कई सालों बाद इस बार पहली ही वारिश के साथ बर्फबारी से जानकारों को सकते में डाल दिया है।

अल्मोड़ा जिले के चौबटिया, स्याहीदेवी, शीतलाखेत, कसार देवी, बिनसर, वृद्ध जागेर, शहरफाटक, विमलकोट, रूपीकूड़ा, जोलाबाज में इस सीजन का पहला और हल्का हिमपात हुआ है। बागेर जनपद के कपकोट के ऊंचाई वाले कई गांवों में मौसम का पहला हिमपात हुआ।

सोमवार की सुबह लगभग चार बजे कपकोट तहसील के बदियाकोट, बोरबलड़ा, सोराग, बाछम, रिखाड़ी में हिमपात हुआ। बर्फ से क्षेत्र की पहाड़ियां लकदक हो गई हैं।  चम्पावत जिले के लोहाघाट, पाटी विकास खंड में ऊं ची चोटियों पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई।

लोहाघाट के एबॉटमाउंट, झूमाधुरी, बाणासुर किला, मायावती आश्रम, शंखपाल, खेतीखान, पाटी में देवीधुरा, ऐड़ीधुरा सहित सभी चोटियों में हिमपात हुआ। ऊंचाई वाले क्षेत्र मुक्तेर, धानाचूली, मनाघेर के अलावा कई स्थानों में बर्फबारी देखने को मिली।  लालकुआं क्षेत्र में सर्दी और शीतलहर की शुरुआत को ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत ने नगर के कई सार्वजनिक स्थलों में अलाव जलाया।

पिथौरागढ़ जनपद में सोमवार तड़के करीब साढ़े चार बजे से हिमनगरी मुनस्यारी सहित विभिन्न उच्च हिमालयी क्षेत्रों में मौसम का पहला हिमपात शुरू हुआ, जो सुबह लगभग सात बजे तक जारी रहा।

मुनस्यारी नगर में करीब 4 इंच बर्फ गिरी। वहीं आसपास के कालामुनि, बेटुली धार, बलाती सहित अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर हिमपात हुआ। धारचूला तहसील क्षेत्र के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित होने की सूचना है। जिले के ध्वज, लोड़ी सहित अन्य ऊंची पहाड़ियों पर भी हल्की बर्फबारी हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *