ऋषिकेश। थाना मुनिकीरेती के अंतर्गत शराब के ठेके के पास विवाद के चलते एक युवक ने चाकू से गोदकर अपने दोस्त की हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना के बाद लोगों में काफी गुस्सा है।
मुनिकीरेती थाना पुलिस के मुताबिक शीशम झाड़ी निवासी 28 वर्षीय अजेंद्र कंडारी देर रात शराब के ठेके के पास पहुंचा। इस दौरान उसका दोस्त और पड़ोसी अक्षय ठाकुर भी साथ में गया। दोनों ने शराब पी और फिर किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया।
विवाद इतना बड़ा की अक्षय ठाकुर ने ठेली से चाकू उठाकर अजेंद्र की छाती में घोप दिया। आरोप है कि अक्षय ने अपने दोस्त सीने पर चाकू से कई बार वार किए। लहूलुहान हालत में अजेंद्र को एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे एम्स रेफर कर दिया।
एम्स पहुंचने पर डॉक्टर ने जांच के बाद अजेंद्र को मृत घोषित कर दिया। मामले में परिजनों ने एम्स में जमकर हंगामा किया और पोस्टमार्टम नहीं करने की जिद पर अड़ गए। मुनि की रेती थाना प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि परिजनो ने तहरीर दे दी है आरोपित अक्षय को गिरफ्तार कर लिया गया।
